भीषण गर्मी, बिजली की कटौती व लो वोल्टेज से बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक लोग परेशान

भीषण गर्मी, बिजली की कटौती व लो वोल्टेज से बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक लोग परेशान

भीषण गर्मी, बिजली की कटौती व लो वोल्टेज से बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक लोग परेशान

संवाद, सुनील कुमार 

चंन्दवक जौनपुर..

जहाँ एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार अठारह घंटे बिजली देने की दवा तो कर रही हैं लेकिन बिजली की जर्जर जर्जर तार जगह जगह फाल्ट होने लो बोलटेज के वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।बिजली की कटौती वोल्टेज की वजह से किसानों का जीना दुश्वार हो गया है लो वोल्टेज की होने से धान की सिचाई नहीं हो पा रही है ना ही संपूर्ण बिजली मिल पा रही है सबसे ज्यादा दिक्कत ग्रामीण क्षेत्रों मे ग्रामीण क्षेत्र किसानों को हो रही है ।अधिकांश टूबेल समरसेबल पंम्प को लो वोल्टेज मिलने से पानी का कम से कम पानी का फेकाव से धान की रोपाई नहीं हो पा रही है ।गर्मी के मद्देनजर अधिकतर घरों में पानी की खपत बढ़ने की वजह से पानी का जल अस्तर काफी नीचे चला गया है घरों में लगे समरसेबल जवाब देने लगे हैं दूसरी तरफ किसान की सिंचाई भी काफी की बाधित हो रही लो वोल्टेज की वजह से शहर से लेकर ग्रामीण गांव की सिंचाई तक नही जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त हो गया है।