चक मार्ग को खाली करने को लेकर हुई दो पक्षों में मार पीट , कई घायल

चक मार्ग को खाली करने को लेकर हुई दो पक्षों में मार पीट , कई घायल

चक मार्ग को खाली करने को लेकर हुई दो पक्षों में मार पीट , कई घायल

जौनपुर थाना मछली शहर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत करौंदी में चक मार्ग की जमीन खाली करने के विवाद को लेकर हुई मारपीट  कई लोगों हुए घायल वहीं दोनों तरफ‌ से थाना मछली शहर में मुकदमा दर्ज किया गया और रविंदर यादव एडवोकेट ने बताया कि हमारे दरवाजे तक आने जाने के लिए रास्ता नहीं है जो चक मार्ग है उसे सभी लोग द्वारा अवरूध्द कर लिया गया है, जिसे खाली करवाने के लिए तहसील में प्रार्थना पत्र दिया था| लेखपाल द्वारा उस चक मार्ग को चिन्हित कर दिया था उसी वे  खाली करने कि बहस करने लगे बहस करते-करते मारपीट पर आमादा हो गए छोटेलाल व उनके पुत्रों ने मुझे मारने लगे बचाव करने के लिए चाचा इंद्रजीत आए उन्हें भी मार दिये| जिससे हम दोनों को काफी चोटे आई हम दोनों का मेडिकल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछली शहर में कराया गया वहीं  गंभीर चोट देखते हुए  एक लोगों को जिला रेफर कर दिया गया । विपक्षी छोटेलाल कहना है की जो चक मार्ग  है वह सभी लोग द्वारा अवरूध्द किया गया है जिस पर विवाद हुआ और दोनों पक्षों से चोटे आई हैं। थाना मछली शहर में दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज हुआ है  थाना मछली शहर द्वारा दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही कर रही है।