मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद में दबंगों ने तोड़ी दीवाल कब्जे की कोशिश

मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद में दबंगों ने तोड़ी दीवाल कब्जे की कोशिश

मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद में दबंगों ने तोड़ी दीवाल कब्जे की कोशिश
मछली शहर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद में दबंगों ने तोड़ी दीवाल कब्जे की कोशिश

मुस्तफाबाद निवासी आशिक अली ने अपने पाटीदारों पर बाहरी दबंगों को बुलाकर आबादी की जमीन को कब्जा करने का लगाया आरोप| आशिक अली ने बताया कि पंचायत द्वारा 30 वर्ष पहले हमारे परिवार को आबादी की जमीन मिली थी तभी से  हम लोग काबिज हैं जिसमें हमारा मकान व बाउंड्री वॉल है और जो  उस समय पंचायत द्वारा एक पंचनामा लिखा गया था| लेकिन आज मेरे पाटीदारों ने बाहर से कुछ दबंग टाइप के व्यक्तियों को बुलाकर मेरी बाउंड्री तोड़ने की कोशिश की और थोड़ी बहुत तोड़ भी दी सूचना पर पहुंची 112 नंबर मैं दबंगों को रोका उन्होंने इस संबंध में तहरीर देकर थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है|