जर्जर सड़क पर चलने पर मजबूर, गांव के लोग...

जर्जर सड़क पर चलने पर मजबूर है गांव के लोग...

जर्जर सड़क पर चलने पर मजबूर, गांव के लोग...

चंदवक जौनपुर

चंदवक स्थानीय ब्लॉक से सटे महज दो किलोमीटर दूरी पर पुरनपुर गांव के जर्जर सडक़ पर चलने को मजबूर हैं गांव के लोग राहगीर परेशान ।

जहाँ एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गढ्ढा मुक्त का दावा कर रही हैं उसके बाद भी आदेश भी हो रहा बेअसर जिले के कुछ ग्रामीण क्षेत्रो में अधिंकाश सड़कों की हालत बेहद बुरी खराब स्थिति में पढा़ हुआ है।यहां कई वषों से लोग जर्जर सड़क पर चलने पर मजबूर हैं इसकी बानगी के रूप में बगेरवा से सटे पुरनपुर गांव मार्ग है सड़क पर इतने गढ्ढे बनें पढे़ हुए हैं कि ग्रामीणों का बाइक साइकिल तो दूर उनका पैदल चलना बेहद कठीन हो गया।

इस सड़क पर तमाम जनप्रतिनिधियों का आवागमन भी है लेकिन इसके बावजूद भी अपने गाँव के इस प्रमुख सड़क बनवाने में बिफल हो गए हैं ग्रामीण लोगों का यह भी कहना है कि कई साल बितने के बाद भी आजतक सड़क र्माग का कार्य नही कराया गया ।ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जर्जर र्माग होने के चलते अक्सर राहगीरो को दुघर्टना का शिकार होना पढ़ता है।