ट्रेन से कटकर युवती की हुई दर्दनाक मौत
ट्रेन से कटकर युवती की हुई दर्दनाक मौत
चंदवक जौनपुर...
चन्दवक थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहाँ
जौनपुर औढ़ीयार रेल मार्ग पर जौनपुर से औढ़ीयार जा रही सुबह लगभग सवा दस बजे डेमो पैसेंजर ट्रेन से कटकर एक 18 वर्ष युवती की दर्दनाक मौत हों गयी
जिसकी ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची चन्दवक पुलिस शव कब्जे मे लेकर शिनाक्त कराने मे जुट गयी वही मृतका की पहचान खुशबू यादव पुत्री कैलाश यादव ग्राम बगेरवा थाना चंदवक के
निवासी बताइ जा रही है
वही पुलिस शव को कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्यवाही मे जुटी रही।
