चंन्दवक पुलिस द्वारा चोरी के पांच नफरत अभियुक्त गिरफ्तार

चंन्दवक पुलिस द्वारा चोरी के पांच नफरत अभियुक्त गिरफ्तार

चंन्दवक पुलिस द्वारा चोरी के पांच नफरत अभियुक्त गिरफ्तार

चंन्दवक\जौनपुर, पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर डाक्टर अजय पाल शर्मा के द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार गौतम के कुशल निर्देशन पर क्षेत्राधिकारी केराकत डीएसपी गौरव कुमार शर्मा के निकट प्रवेक्षण में कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह के कुशल नेतृत्व में चंन्दवक पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत भादवि थाना चंन्दवक से संबंधित नामित वांछित अभियुक्त अभियुक्तगण पिंकी उफ्रृ संगीता पत्नी बबुआ नट  निवासी नेवादा मंगारी थाना फुलपुर वाराणसी. प्रतिमा पत्नी तुफानी उफ्रृ श्रंगी निवासी बराई बेहडा थाना केराकत चैचु पत्नी पकौडी निवासी बराई बेहडा  थाना केराकत पकौडी पुत्र सुदर्शन निवासी बराई बेहडा थाना केराकत को सुबह बरैछाबीर मंदिर के पास से एक अदद  पीतल के घातु की चैन के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।