गौराबादशाहपुर, अधिकारी और कर्मचारियों कि भारी लापरवाही

गौराबादशाहपुर, अधिकारी और कर्मचारियों कि भारी लापरवाही

गौराबादशाहपुर, अधिकारी और कर्मचारियों कि भारी लापरवाही

जौनपुर नगर पंचायत गौराबादशाहपुर से है जहां कि अधिकारी और कर्मचारियों कि भारी लापरवाही सामने निकल कर आयी है| जिसके चलते एक हंसते खेलते परिवार पर मातम पसर गया। दरसल कुछ दिनों पहले कस्बे के रामलीला मैदान के समीप जल निकासी कि समस्या को देखते हुए स्थानीय ब्यावस्था प्रशासन ने लगभग एक दस फिट का गहरा गड्ढा खुदवाया, जिसके उपरांत कुछ नागरिकों ने उसे ढकने या उचित ब्यावस्था करने कि बात कही जिससे आने वाले दिनों में किसी बड़े संकट का सामना न करना पड़े| लेकिन किसी के कान में जू तक नहीं रेंगी नतीजा यह कि आखिरकर रामलीला मैदान में खेलते हुए शिशु को काल के गाल में समाना पड़ा। इस अप्रिय घटना कि खबर से नगर पंचायत गौराबादशाहपुर कि जनता में भारी आक्रोश ब्याप्त हो गया जिसके बाद पीड़ित परिवार के दरवाजे पर पूरे थाने कि फोर्स उतर गई मौके पर स्थानीय चौकी प्रभारी व थानाध्यक्ष ने आक्रोशित भीड़ को नियंत्रित करते हुए मोर्चा संभाला |