मैनपुरी उपचुनाव में बनाया स्टार प्रचारक, अखिलेश ने दी चाचा शिवपाल को बड़ी जिम्मेदारी
मैनपुरी उपचुनाव में बनाया स्टार प्रचारक, अखिलेश ने दी चाचा शिवपाल को बड़ी जिम्मेदारी
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा में उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों के नाम की घोषणा कर दी है। जारी की गई लिस्ट में प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का नाम भी शामिल है। ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि चाचा और भतीजे बात बन गई है या सपा ने शिवपाल सिंह का नाम शामिल करके कोई दांव खेला है। समाजवादी पार्टी के द्वारा चुनाव आयोग को भजी गई है।
जया बच्चन और आजम खान का नाम स्टार प्रचारकों में शामिल
चुनाव आयोग को भेजी गई लिस्ट में 40 लोगों का नाम है। सबसे ऊपर अखिलेश यादव, राम गोपाल यादव, आजम खान और सातवें नंबर पर शिवपाल यादव का नाम शामिल हैं। इससे पहले रामपुर और आजमगढ़ उपचुनाव में शिवपाल का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नहीं शामिल किया गया था।
बीजेपी ने रघुराज शाक्य को बनाया उम्मीदवार
समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव नामांकन भर चुकी हैं। सपा अपने गढ़ को बचाने कि लिए पूरी ताकत के साचुनाव लड़ रही है। वहीं बीजेपी ने रघुराज शाक्य को अपना प्रत्याशी बनाया है। जो शिवपाल के करीबी माने जाते हैं। हांलाकि वह 2017 विधानसभा के बाद ही प्रसपा से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर लिया था। मैनपुरी सीट से सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई थी। जो अब उपचुनाव हो रहे हैं।
