तिरंगा लेकर डिप्टी CM से मिलने गया था दिव्यांग, पुलिस ने घसीटकर हटाया
तिरंगा लेकर डिप्टी CM से मिलने गया था दिव्यांग, पुलिस ने घसीटकर गेट से हटाया
सुल्तानपुर। ऐसे में वो दिव्यांग नाराज़ होकर गेट पर ही बैठा रहा। पुलिस ने उसे मिलने से रोक दिया था। उसकी नाराजगी और उसके बाद अधिकारियों के व्यवहार का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक दिव्यांग हाथ में तिरंगा लेकर बैठा हुआ है। पुलिस उसे जाने के लिए कहा रही है, लेकिन वो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलने की जिद पर अड़ा हुआ है। जब उधर अधिकारियों के आने का समय हुआ तो उसे जबरन पुलिस के माध्यम से उठाकर गेट से हटाकर दूर बैठा दिया गया। इस घटना पर अभी तक किसी अधिकारी ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
सुल्तानपुर जिले में शहर से कुछ दूरी पर कटावां गांव है। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में ये गाँव आता है जहां कटावा गांव का रहने वाला जयसराज दोनों पैरों से दिव्यांग है। जयसराज ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, ट्राई साइकिल जब यहाँ दी गई थी तब भी हमें नहीं मिली, सरकारी अधिकारी बाकी योजना में भी हमको दूर रखते हैं। कई बार शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनता ही नहीं।
सुल्तानपुर के कटावा गाँव के दिव्यांग जयसराज सरकारी अधिकारियों के काम से काफी नाराज़ हैं, उनका कहना है कि, अधिकारियों की वजह से ही सही काम नहीं हो पाता है। गांव में सड़क नहीं है, बिजली अपनी मर्जी से आती जाती है, पानी की दिक्कत है, स्कूल अच्छा नहीं है, दोनों पैर खराब हैं इसलिए काम नहीं कर पाते। अधिकारियों की शिकायत करने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलने के लिए गए थे। पुलिस वाले हमको गेट से भगा दिए
