लापरवाह काम चोर जेई और समस्त बिजली विभाग मुस्तफाबाद फीडर व एस डी ओ की कर्महीनता से बचें किसान
लापरवाह काम चोर जेई और समस्त बिजली विभाग मुस्तफाबाद फीडर व एस डी ओ की कर्महीनता से बचें किसान
थलोई भिखारी पुर कला जहां आज सुबह करीब छः बजे सुबह अचानक ग्यारह हजार वोल्टेज की तार टुट कर धान के नर्सरी में गिरी और धु-धु कर जलने लगी । जेई व एसडीओ मुस्तफाबाद फीडर को बीसो बार फोन लगाया गया| किन्तु फोन नहीं उठाया गया और बाद में फोन बंद कर दिया गया। जिससे सभी किसान भयभीत हो गए| तत्काल जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया और तुरन्त घनश्याम लाईन मैंन को बुला कर सिटडाउन लेकर बिजली कटवाया गया। किसानों का कहना है कि ऐसे भरष्टकर्महीनता वाले जेई तथा एस डी ओ के उपर कानूनी कार्रवाईकि जाये |
