मछलीशहर, प्राथमिक विद्यालय में दरवाजे तोड़कर चोरी

मछलीशहर, प्राथमिक विद्यालय में दरवाजे तोड़कर चोरी

मछलीशहर, प्राथमिक विद्यालय में दरवाजे  तोड़कर चोरी

मछलीशहर, ग्राम थलोई प्राथमिक विद्यालय थलोई में कुछ अराजक तत्वों द्वारा स्कूल का दरवाजा तोड़ कर कमरे में लगे पंखे, दरवाजे और पानी की टोटी उखाड़ लें गये। जब सुबह आंगनबाड़ी कार्यकत्री दलिया वितरण के लिए आयी तब पता चला कि अराजक तत्वों द्वारा चोरी किया गया है। तत्काल प्रधानाचार्य को सूचित कर ग्राम प्रधान थलोई को बुलाया गया।और 112नंबर पर फोन कर मामले को अवगत कराया 

संवाददाता कृष्णा कुमार तिवारी की रिपोर्ट