खबरों का असर , आवास धाधली में गाँव में पंहुची जाँच टीम
खबरों का असर , आवास धाधली में गाँव में पंहुची जाँच टीम
चंदवक/ क्षेत्र के बहिरी ग्राम सभा के अंतर्गत बरहपुर गांव के लगभग आधा दर्जन प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थीयों से प्रधान प्रतिनिधि बृजेश यादव द्वारा लिए दस. दस हजार रुपये का बयान वायरल होते ही जांच टीम बरहपुर गांव पहुची तो सभी लाभार्थी एक साथ पैसे देने के बयान से मुकर गए।सूत्रों की माने तो प्रधान के समर्थक देर रात व सुबह तक लाभार्थियों पर दबाव बनाए रहे।जांच टीम में मौके पर रहे दयानंद, एडीओ ए जी .जे .पी सिंह जे .ई व ग्राम विकास अधिकारी विजय द्विवेदी से पूछा गया तो कहा कि पैसे की मांग की गई थी लेकिन देने की बात गलत है। जांच स्थल पर पत्रकार पहुचे तो बयान देने वाली महिलाओं से सादे कागज पर दस्तखत कराते पाए गए तो पत्रकारों ने पूछा तो आनन फानन में जांच छोड़ अन्य गांव के जांच का हवाला देकर रफू चक्कर हो गए।
