थाने में पुलिसवालों ने किया पत्रकार से मोबाइल छीना झपटी
फर्जी पुलिस इंद्रजीत उर्फ गौरव खुलेआम थाने पर बैठकर दलाली कर रहा है।
थाने में पुलिसवालों ने किया पत्रकार से मोबाइल छीना झपटी,
बता दे आपको पत्रकार को फोन कर यह कहा गया कि आपको थाना अध्यक्ष बुला रही हैं, जब पत्रकार थाने पर आए तो वहां पर पहले से मौजूद फर्जी पुलिस इंद्रजीत ऊर्फ गौरव था। जब पत्रकार थाने पर आया तो वहां पर थाना अध्यक्ष महोदय नहीं थी बल्कि वहां पर गोल बंद कर सिपाही बैठे थे, पत्रकार के पहुंचते ही वहां पर उपस्थित सिपाही विकास कुमार और रवि कुमार आदि लोगों ने खबर न चलने के लिए दबाव देने लगे तब पत्रकार ने मोबाइल कैमरा चालू किया तो पुलिस वालों ने छीना झपटी करने लगे पत्रकार से कहा गया कि जो तुमने फर्जी पुलिस वाला खबर ट्वीट किया है उसे डिलीट कर दो खंडन कर दो कि हमसे गलती से भूल चूक हो गई जबकि ऐसा कुछ नहीं है और पत्रकार को अभद्र भाषा का उपयोग किया गया पत्रकार को डराया गया धमकाया गया। पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फसाने की भी बात कही गई ।
बताते आपको फर्जी पुलिस इंद्रजीत उर्फ गौरव खुलेआम थाने पर बैठकर दलाली कर रहा है। मनबढ़ व दबंग फर्जी पुलिस इंद्रजीत उर्फ गौरव के सहयोगी विकास कुमार रवि कुमार चौकी इंचार्ज विवेकानंद आदि लोगों के सहयोग से इंद्रजीत गौरव पत्रकार पर जानलेवा हमला भी किया वर्तमान सरकार को गाली गलौज भी दिया खुलेआम शासन प्रशासन को चैलेंज भी दे रहा है।
लेकिन अभी तक इस दबंग युवक फर्जी पुलिस वाला गौरव पर कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है ।
शर्म आती है ऐसे पुलिस वालों पर जो पत्रकार सही व निष्पक्ष खबर चल रहा है तो उसको डराना धमकाना व दबाव देना की खबर न चलाओ वरना फर्जी मुकदमे में फंसा देंगे।

