विधवा महिला के साथ दबंगों द्वारा किया जा रहा है गुंडागर्दी
विधवा महिला के साथ दबंगों द्वारा किया जा रहा है गुंडागर्दी
मछली शहर : थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सहिजद पुर की विधवा चंद्रावती को अपने ही जमीन पर पटीदारों द्वारा नहीं करने दिया जा रहा कृषि कार्य बोई हुई फसल को उखाड़ कर फेंक दे रहे है महिला का कहना है कि मेरे पति की मृत्यु के बाद मेरे बच्चे छोटे छोटे थे मेरे पटीदारों द्वारा कूट रचित करके मेरे पति के नाम की जमीन अपने नाम करा लिया जिस पर मुकदमा करके पुनः अपनी जमीन को वापस लिया खसरा खतौनी में अपना नाम दर्ज कराया फिर भी मेरे पटिदार राम अवध उमापति रमापति आदि द्वारा अपने ही जमीन में नहीं जोतने दे रहे है मैं उसमें मूंग की फसल बोई थी जिसे तोड़ने के लिए गई तो वह सभी लोग गाली देते हुए दौड़ पड़े,मारे पीटे और मेरे हाथ से मेरे तसले को छीनकर तोड़ डाले और मेरी मूंग की फसल को उखाड़कर फेंक दिए मैं विधवा अकेली घर पर रहती हूं मेरे पास एक बेटी व एक बेटा है । और वे लोग धनबल में अधिक है सरकारी नौकरी करते हैं। उनकी पकड़ उच्च अधिकारियों तक होने के कारण मुझे आये दिन परेशान कर रहे हैं। मैं थाने पर व जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है लेकिन अभी तक मुझे कोई न्याय नहीं मिला और ना ही कोई प्रशासन यहां पर आया। और वहीं सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं लेकिन मैं विधवा महिला न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही हूं मुझे न्याय नहीं मिल पा रहा है मेरी सरकार से मांग है कि इन दबंगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करके मेरे साथ न्याय किया जाए।
