दबंगों ने विधवा महिला को किया लहुलुहान, खूनी संघर्ष
दबंगों ने विधवा महिला को किया लहुलोहान, खूनी संघर्ष
चंदवक थाना क्षेत्र के देवराई पट्टी गांव निवासी सीमा यादव जमीनी विवाद को लेकर दलित द्वारा वहा खुनी संघर्ष, सीमा यादव को बुरी तरह से किया गया लहुलुहान, जमीन विवाद को लेकर दलित समाज के लोगों द्वारा उसके जमीन पर किया जा रहा था कब्जा,
बताते है की सीमा यादव ने विरोध किया तो दलित समाज के लोगों ने विधवा महिला सीमा यादव को अधमरा कर जमीन पर सुला दिया मामला देवरी पट्टी गांव का है जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष मामले की सूचना मिलते ही चंदवक थाने की फोर्स मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षो को समझा बुझाकर इधर-उधर करने की कोशिश की वही सीमा यादव ने चंदवक थाना मुकदमा लिखवाने के लिए गई तो महिला को समझा बूझाकर इधर से उधर भटकाने की कोशिश किया गया विधवा सीमा यादव ने न्याय के दर दर भटक रही हैं।
