क्षेत्र में चर्चा का विषय बने जयसिंह राजपूत
क्षेत्र में चर्चा का विषय बने जयसिंह राजपूत
गौराबादशाहपुर,जौनपुर, आज हम आपको एक ऐसे शख्सियत से परिचय कराने जा रहे हैं, जो वास्तव में एक क्रांतिकारी विचारधारा धारा के धनी व्यक्ति हैं| जिन्होंने अपने जीवन का अधिकांश समय गरीब,मजदूर,शोषित,वंचित लोगों के साथ हो रहे अन्याय की लड़ाई लड़ने में समर्पित कर दिया कारण है कि जब से गौराबादशाहपुर नगर पंचायत हुआ है एवं चुनावी सरगर्मी तेज हुई है| तब से क्षेत्र की जनता उर्मिलाजयसिंह राजपूत की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है, क्योंकि जनहित की लड़ाई लड़ने वाले यही मात्र एक ऐसे प्रत्याशी हैं जिन्होंने गरीबों के हितों की रक्षा करते हुए चाहे शिक्षा,स्वास्थ्य,खाद्य वितरण संबंधी,बैंक संबंधी,बिजली बिल,चकबंदी में धांधली,रोडवेज की मनमानी,डाई यूरिया सम्बंधित आदि तमाम समस्याओं से जनता को निजात दिलाने का कार्य किया है।
