सरकारी हैंडपंप गायब हो जाना , क्षेत्र मे बना चर्चा का विषय

सरकारी हैंडपंप गायब हो जाना , क्षेत्र मे बना चर्चा का विषय

सरकारी हैंडपंप गायब हो जाना , क्षेत्र मे बना चर्चा  का विषय

चंदवक जौनपुर..

जहाँ सरकार के नितियों द्वारा से जल शक्ति मिशन पहुंचाने का लक्ष्य को बहुत ही तेजी से घर घर जोडा़ जा रहा है तो सरकार के हर पहल को तेजी से जल शक्ति मिशन पूरे उत्तर प्रदेश हर गांव पहुचाने का काम भी कर रहा हैं| हर घर अभियान के तहत ट्रेनिंग करवाकर कर्मचारियों को उनके योग्यता अनुसार उनको रखा जा रहा हैं । वही एक ऐसा मामला देखने को मिला की कहीं हैंडपंप गढ़ नहीं पा रहे, ना ही प्रधाननिधि या विधायक निधी से हैंडपंप मिल नहीं पाता, तो कही उखाड़ गायब भी हो जा रहा हैं| स्थानीय चंदवक बाजार के पुरानी बाजार के करीब सौ साल पुराना प्राचीन दुर्गा माता के समीप हैंडपंप अचानक से गायब भी हो गया और सबुत के तौर पर वहां पर चौतरे का निर्माण करा दिया गया| चंदवक पंचायत भवन के ठीक सामने सरकार द्वारा लगे हैंडपंप मे भी प्राइवेट समरसेबुल लगाकर कर अपने पर्सनल यूज में लिया जा रहा है| चंदवक ग्राम प्रधान चुप्पी साधे बैठे हैं ऐसे मे लोगों का कहना की प्राचीन दुर्गा माता मंदिर मे श्रद्धालुओं, जनमानसो को पानी लेने में आसीन होती थी और लोगों को पानी पीने में काफी आसानी होती थी| अब पानी ना होने से श्रद्धालुओं एवं अगल-बगल के लोगों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा हैं। अब देखना है, की उच्च अधिकारियों को इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करते हैं की, उसको देखकर चुप्पी साधकर मौन धारण हो जाते हैं|