बेख़ौफ़ दबंगों ने किया पीड़ित के जमीन पर अवैध कब्जा
बेख़ौफ़ दबंगों ने किया पीड़ित के जमीन पर अवैध कब्जा
जौनपुर जिले के ब्लाक सुजानगंज (बसरही ) तहसील मछली शहर का मामला जहां आलाअधिकारियों पुलिस प्रशासन द्वारा अभी चंद दिनों पहले पत्थर गड्डी कर हीरालाल तिवारी पुत्र राम की जमीन को नन्द कुमार तिवारी,संजय तिवारी पुत्रगण त्रिभुवन तिवारी व उन्हीं के परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को मुक्त कराकर जो सीमांकन के रुप में चारों तरफ़ पत्थर गड्डी की गयी थी।आज रात को ही दबंगों द्वारा चारों तरफ़ का पत्थर उखाड़ कर फेंक दिया गया है। दबंगों के दुस्साहस के पीछे एक कथा कथित तेज तर्राक व्यक्ति का हाथ बताया जा रहा है। पीड़ित पक्ष हीरालाल तिवारी व उनका परिवार डरा सहमा हुआ है।बात करने पर पता चला कि उनको किसी अज्ञात भय की आशंका बनी हुई है।शासन प्रशासन इस न्याय, अन्याय और सत्य असत्य की लड़ाई में पीड़ित पक्ष की मदद के लिए आगे आये।
