बिजली की हाईटेंशन तार से दहशत में बच्चे.

बिजली की हाईटेंशन तार से दहशत में बच्चे.

बिजली की हाईटेंशन तार से दहशत में बच्चे.

चंदवक जौनपुर..
डोभी ब्लॉक अंतर्गत लेवरूवा गांव के प्राथमिक विद्यालय के उपर हाईटेंशन तार दुघर्टना को दावत दे रहा उस स्कूल के ऊपर से गुजरा हाईटेंशन तार दहशत में पड़े बच्चे। जिले के विभिन्न प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से बिजली का हाईटेंशन हाईटेंशन लाइन का तार गुजरे हैं। बिना किसी सुरछा जाल के विधालय के उपर तक हाईटेंशन लाइन का तार बिछा हुआ हैं। तार से हमेशा दुर्घटना को खतरा बना हुआ है जिससे बच्चे तथा शिक्षक हमेशा दहशत में रहते हैं। अभिभावक भी अपने बच्चों की भविष्य को लेकर हमेशा चिंतित मे बने रहते हैं जिले के विभिन्न ब्लॉक क्षेत्रों के परषदिय विद्यालयों के कैम्पस  से गुजर रही हाईटेंशन तार को हटाने की कार्य योजना तो बनाई जा रही है लेकिन धरातल पर उतारी नहीं जा सकी अभी तक।