गैंगस्टर अपराधी की संपत्ति हुई कुर्की

गैंगस्टर अपराधी की संपत्ति हुई कुर्की

गैंगस्टर अपराधी की संपत्ति हुई कुर्की

चंदवक/जौनपुर, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराधी अपराधियों की धरपकड़ की रोकथाम हेतु गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों द्वारा अर्जित अवैध संपत्तियों की कुर्की हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर  डॉक्टर बृजेश कुमार गौतम  क्षेत्राधिकारी डीएसपी गौरव कुमार शर्मा के प्रवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह के द्वारा दिनांक 26.4. 2023 को थाना स्थानीय विवेचनाधीन मुकदमा संख्या 33/2022धारा3(I)उत्तर प्रदेश गैगस्टर ऐक्ट अपराधी आबिद पुत्र साबिर निवासी गौरीगंज थाना भेलुपुर वाराणसी द्वारा अबैध रूपए अर्जित वाहन स्कुटी होण्डा एक्टिवा गाड़ी नंबर यु.पी.65.डी. सी.7546. किमत करीब तीस हजार रुपये की किमत की कुर्की किया गया।