बारिश के कारण सडको कि दशा हुई दुर्दशा

बारिश के कारण सडको कि दशा हुई दुर्दशा

बारिश के कारण सडको कि दशा हुई दुर्दशा

 मछलीशहर, बारिश के पानी से भिखारीपुर कला से सरायबिका जाने वाली सड़क में गढ्ढों से राहगीरों को हो रही है परेशानी, ग्राम भिखारीपुर कला से सरायबिका जाने वाली सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढों से राहगीरों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से भिखारीपुरकला,गौहानी,खडारी,से आने जाने वाले सभी लोग परेशान है।कभी कभी शासन प्रशासन को तथा 108 एंबुलेंस आने जाने में तीन किलोमीटर घंटे से ज्यादा समय लगता है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले लोग परेशान हैं। जिला अधिकारी महोदय जौनपुर से निवेदन है कि उपरोक्त मामले को गंभीरता से लेकर हो रही ग्राम वासियों के परेशानियों के निजाद के लिए आदेश देने की कृपा करें।