भतीजा करेगा चाचा का कत्ल अंधा बना पुलिस प्रशासन, ज़िम्मेदार कौन
जौनपुर,सुरेरी/ दबंग युवक ने दिखाया अपना दमखम पुलिस प्रशासन को लिया अपने कब्जे मे
"महा घोर संग्राम होई बही खून की धार हो,
प्रलय काल मच जाई दुनियां लागी अधियार हो,
छः छः कोस पर चिराग जलिहै, बचिहै सत्य धारी"
जौनपुर,सुरेरी/ दबंग युवक ने दिखाया अपना दमखम पुलिस प्रशासन को लिया अपने कब्जे मे
जी हां बता दे आपको
सुरेरी चौकी व थाने की भ्रष्ट पुलिस, मनबढ़ दबंग व फर्जी पुलिस इंद्रजीत ऊर्फ गौरव की भरपूर कर रही है मदद ।
शर्म आती है ऐसे पुलिस वालों पर जो सत्य को असत्य और असत्य को सत्य बना रहे है, लेकीन सत्य परेशान हों सकता है, पराजित नहीं ।
पीड़ित रामू कुमार जौनपुर थाना सुरेरी अंतर्गत ग्राम कोचारी का रहने वाला है,
पीड़ित रामू का सगा भतीजा इंद्रजीत उर्फ गौरव जो पुलिस की वर्दी पहनकर कर खुद को पुलिस बताता है, रामू कुमार और दबंग युवक इंद्रजीत उर्फ गौरव के बीच कई दिनों से छोटी-मोटी विवाद होती चली आ रही है लेकिन आज वही विवाद मौत का कारण बन गया है,
दबंग युवक इंद्रजीत उर्फ गौरव अपने सगे चाचा रामू कुमार को आए दिन गाली गलौज और मारपीट करता रहता है।
जब पीड़ित रामू थाना सुरेरी के पास मदद के लिए जाते हैं तो उन्हें डांट फटकार व गाली गलौज के सिवा कुछ नहीं मिलता, जबकि वहीं दबंग युवक इंद्रजीत उर्फ गौरव का तत्काल सुनवाई हो जाती है। लेकिन ऐसा क्यों होता है की रामू कुमार की सुनवाई नहीं होती बल्कि इंद्रिय उर्फ गौरव की तत्काल सुनवाई होती है इसका कारण है कि इंद्रजीत उर्फ गौरव और चौकी सिपाही विकास कुमार रवि कुमार चौकी इंचार्ज विवेकानंद आदि लोगों से अटूट बंधन है यहां तक रात रात में चौकी पर दारू बियर की पार्टी होती रहती है यही तक नहीं दबंग युवक इंद्रजीत उर्फ गौरव विकास कुमार सिपाही की वर्दी पहनकर रात में वसूली का भी काम करता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह चरस गांजे व गौ तस्करी का भी काम करता है। इसके साथ अपने बाइक पर बकायदे पुलिस लिखवा कर साथ में पुलिस की लाठी बांधकर सीना टाइट कर चलता है।
रामू कुमार से जब भी विवाद होता है तो इंद्रजीत उर्फ गौरव पुलिस की लाठी लेकर मारपीट करने निकल देता है , जबकि इसके सहयोग में अनिकेत उर्फ अमन पुत्र मुन्नालाल नगीना देवी पत्नी मुन्नालाल लोग खड़े रहते हैं, ताकि विवाद में पीड़ित रामू के ऊपर महिला छेड़खानी का मुकदमा लिखा सके।
जब दबंग फर्जी युवक इंद्रजीत उर्फ गौरव इसमें नाकाम रहा तो अपने चाचा रामू कुमार को जान से करने के लिए उतारू हो गया।
जब यह बात पीड़ित रामू को पता चली तो वह जान बचाने के लिए 10 दिनों से घर छोड़भागे हैं और दबंग युवक इंद्रजीत उर्फ गौरव 10 दिनों से जान से मारने के लिए खोज रहा है।
और यह सारी बात पीड़ित रामू कुमार ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर को यह सारी बात लिखित में दो बार दी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
अगर पीड़ित रामू कुमार का कत्ल होता है तो इसके जिम्मेदार कौन होगा।
दबंग फर्जी युवक इंद्रजीत उर्फ गौरव या सिपाही विकास कुमार चौकी इंचार्ज विवेकानंद रवि कुमार या सभी
क्योंकि पीड़ित ने न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक से भी गुहार लगा चुका है।
