पिता के मान सम्मान में चार चाँद लगाते दो युवक, महिला पत्रकार को भेजा अश्लील फोटो,
महिला पत्रकार को भेजा अश्लील फोटो
पत्रकारों का सुरक्षा कौन करेगा ? (सबसे बड़ा सवाल)
जी हाँ आपने बिल्कुल सही सुना भ्रष्ट थाना प्रभारी जफराबाद अपराधी को 14 दिन से अपराधी को पकड़ने में लगे है और यहाँ तक उस अपराधी को फोन भी कर के 14 दिन से बुला भी रहे है | लेकिन अभी तक अपराधी उनके पकड से दूर है , साफ जाहिर है कि या तो भ्रष्ट थाना प्रभारी जफराबाद झूठ बोल रहे या सच मे अपराधी इसको रोवाँ बराबर गिन रहा हैं |
दरसल पूरा मामला बता दे आपको | न्यूज के सिस्टम पर कार्यरत महिला को दिया गया ऑफिस नंबर पर अलग अलग लडको द्वारा वाट्सप पर एसएमएस कर के परेसान किया जा रहा था और धमकी भरी लहजे में बात करता था | जिससे बहुत समस्याएं होती थी इतना | ही नहीं वह कई लड़कों को नंबर दे कर एसएमएस भी करवाता रहता था | जिसके सम्बंध में थाना प्रभारी जफराबाद को बाकायदा न्युज के लेटर पैड पर लिखकर दिया गया था | लेकिन अभी तक भ्रष्ट थाना प्रभारी जफराबाद चुसनी दे रहे हैं | एसे ही बिगत चार महीने पहले यही सभी लड़कों ने वाट्सप ग्रुप बना कर अश्लील वीडियो और फोटो भेजा करते थे | उसके लिए भी प्रशासन से गुहार लगाया गया था लेकिन फिर भी उसपर कोई कार्यवाई नहीं हुई | जबकि भ्रष्ट थाना प्रभारी को एसएमएस करने वाले लड़कों का फोटो भी तहरीर के साथ लगा कर दिया गया था | और जब थाना प्रभारी को चार दिन से लगातार फोन किया जा रहा कि मामले में क्या हुआ लेकिन उनका फोन नहीं उठा जब पत्रकार ने दूसरे नंबर से फोन किया तो फोन उठ गया और उनका बात करने कि सैली ग़ज़ब कि थी, |
महिला पत्रकार- आप मेरा फोन क्यों नहीं उठाते सर जब मै दुसरे नंबर से फोन कि तब आप फोन उठाए मेरा
थाना प्रभारी- क्या आपका नंबर फिड कर के रखा हु |
महिला पत्रकार- मै परसों से फोन कर रही हु |
थाना प्रभारी- मै बाथरूम में नहा रहा हूँगा या कुछ कर रहा हूँगा तो नहीं उठा होगा |
महिला पत्रकार- छोडिए सब ए बताईए क्या हुआ आप बोले थे कि मै बुलवाऊंगा उस लडको तो आपको भी बुलवाऊंगा |
थाना प्रभारी- ठीक है अभी बुलवाता हु | लेकिन आप ऐसे बोल रही जैसे मै मुक्तार अंसारी या अतीक अंसारी है | आप दौड़ा लेंगी मै भाग जाऊंगा |
