तीन अवैध असलहे से लैस बदमाशो ने युवक पर किया जान लेवा हमला, पुलिस बदमाशो पर मेहरबान

तीन अवैध असलहे से पवन यादव के सिर पर बदमाशो ने मारी।

तीन  अवैध असलहे से लैस बदमाशो ने युवक पर किया जान लेवा हमला, पुलिस बदमाशो  पर मेहरबान

जौनपुर, धर्मापुर में स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने युवक पवन यादव को ओवरटेक कर रोक लिया। इतने में पवन यादव कुछ जान पाते तब तक स्कॉर्पियो में सवार बदमाशों ने गाड़ी से उतरकर अवैध असलहे से पवन यादव के सिर पर दे मारी। युवक पवन यादव ने स्कॉर्पियो कि चाभी निकल लिया और शोरगुल करने लगा अपनी रक्षा के लिए बगल में रखे बांस से अवैध असलहे से लैस बदमाशों पर बरसाना शुरू कर दिया। इतने मे बदमाश स्कॉर्पियो छोड़ भाग खड़े हुए। पीड़ित पवन यादव को उल्टी, चक्कर, बेहोशी आने लगी। आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया। वहां के कुछ लोगों ने घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली। जिस वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि तीन अवैध असलाहा, बीयर, दारू की बोतल दिखाई पड़ रही है। बदमाशो के स्कॉर्पियो गाड़ी का नंबर UP62AZ 7002 हैं। इस घटना के बाद पीड़ित पवन यादव की मां जब थाने पर मदद मांगने के लिए गुहार लगाने गई तो वहां पर दो पुलिस वाले ( कॉन्स्टेबल) मिलकर खुद से तहरीर तैयार की। उसके बाद पीड़ित महिला से हस्ताक्षर करा लिया गया। जबकि पीड़ित की मां कहती रही मेरे बेटे को असलहे से जान से मारने की कोशिश की गई। लेकिन तहरीर में ऐसा कुछ नहीं दर्शाया गया है, ऐसा पीड़ित कि मां का कहना है।पीड़ित की मां का यह भी कहना है कि पुलिस ने अज्ञात बदमाशों को बचाने की कोशिश कर रही है। जबकि तहरीर में नहीं अवैध असलहे का जिक्र हुआ है और ना ही बीयर व दारू का, ऐसा पीड़ित परिवार का कहना है। जबकि वीडियो व फोटो में साफ साफ देखा जा सकता है कि उस स्कॉर्पियो गाड़ी में अवैध असलहा और दारु, बीयर की बोतल दिखाई पड़ रही है।

जबकि तहरीर इस प्रकार है,
सेवा में,  श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय, गौराबादशाहपुर, जनपद- जौनपुर,
महोदय सविनय निवेदन है कि प्रार्थिनी उर्मिला यादव पत्नी स्वर्गीय शिव शंकर निवासी ग्राम सरैया नंबर 2, थाना जाफराबाद जनपद जौनपुर की मूल निवासी है। दिनांक 05/05/23 को समय करीब 7:00 शाम को वाहन स्कॉर्पियो नंबर UP 62AZ 7002 मैं सवार तीन चार अज्ञात व्यक्ति नाम पता अज्ञात द्वारा प्रार्थिनी के लड़के पवन यादव को गाली देते हुए मारे पीटे। जिससे प्रार्थिनी के लड़के को काफी चोट आई है। वह जाते-जाते जान से मारने की धमकी दिए। मैं अपने लड़के का दवा इलाज हेतु डॉ बीएस उपाध्याय के पास लेकर गई हूं। प्रार्थना पत्र दे रही हूं, आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें। मेरे लड़के पवन यादव को धर्मापुर बाजार थाना गौराबादशाहपुर में मारे पीटे हैं। प्रार्थिनी उर्मिला यादव पत्नी स्वर्गीय शिव शंकर यादव ग्राम - सरैया, थाना- जफराबाद , जनपद जौनपुर, दिनांक 05/05/2023 S.D. उर्मिला इस प्रकार है।