मंदुपुर गांव में विकास कार्यों की जांच करने पहुंची जांच टीम...

मंदुपुर गांव में विकास कार्यों की जांच करने पहुंची जांच टीम...

मंदुपुर गांव में विकास कार्यों की जांच करने पहुंची जांच टीम...

चंदवक जौनपुर। मंदुपुर गांव मे जिलाधिकारी द्वारा नियुक्त जांच टीम ने गांव में बारिकियों से जांच किया ग्राम प्रधान प्रधान राजेश सिंह के ऊपर गांव के ही शैलेन्द्र सिंह ने विकास कार्यों मे धांधली करने का सरकारी धन को निकाल लेने आरोप लगाया है।

आरोप है। की मनरेगा कार्य मे फर्जी तरीके से बिना कार्य कराये धन का भुगतान बिना बनाये धरातल पर खड़ंजा दिखाकर भुगतान ऐसे अन्य कार्यों का भुगतान फर्जी तरीके से कराया है। जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच टीम ने मंदुपुर गांव घूम कर जांच पड़ताल किया है।

इस संदर्भ में जब नियुक्त जांच अधिकारी से जांच के बारे मे पूछा गया तो बताया की जांच की जा रही हैँ।कुछ टेक्निकल जांच अभी बाकि है होने पर तभी पता चल पायेगा,

वही ग्राम प्रधान ने राजेश रत्न सिंह ने बताया की लगाया गया सारा आरोप निराधार हैँ बिपक्षी द्वारा साजिस कर ग्राम विकास के कार्य को अवरुद्ध किया जा रहा है। वही दो माह से विकास कार्य रुकवा गया हैँ। पैसे से अधिक कार्य ग्रामपंचायत मे करवा चूका हु। लगया गया सारा आरोप बिल्कुल गलत है।