धर्मापुर/ जहाँ सुई न जावे वहाँ फार अमवावे, गिट्टी सहित ट्रक पलटी  

जौनपुर धर्मापुर/ बहोराकपुरा में गिट्टी सहित ट्रक पलटी

धर्मापुर/ जहाँ सुई न जावे वहाँ फार अमवावे, गिट्टी सहित ट्रक पलटी  

 जौनपुर धर्मापुर/ बहोराकपुरा में गिट्टी सहित ट्रक पलटी

मिली जानकारी के अनुसार बहोराकपुरा में बने सिंगल रोड पर ट्रक का आवागमन तेज हो गया था जिससे रोड कि धज्जियाँ भी उडती जा रही है | लेकिन दिनांक 03/12/2022 को बहोराकपुरा में सिंगल रोड होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराते हुए आलू के खेत में जा पलटी  | जिससे खेत मालिक को भी बहुत नुकसान हुआ 
ट्रक पलटने का कारण खुद ट्रक ड्राइवर है क्योकि ट्रक ड्राईवर को पता था कि यह एक गाँव का सिंगल रोड है इसपे सिर्फ टू विलर और फोर विलर ही जा सकती है और यह रोड धर्मापुर व बहोराकपुरा  होते हुए जौनपुर दीवानी कचहरी जाती है , यह रोड सिंगल गाडियों के लिए ही अच्छा है| लेकिन फिर भी ट्रक वाले अपने आदत से बाज नही आते| ट्रक नंबर UP70LT1840 है 
इस कहावत पर यह घटना बिल्कुल सटीक बैठती है: "जहाँ सुई न जावे वहाँ फार अमवावे"
अगर देखा जाय तो गलती ट्रक वालो कि है पूरे  दिनभर में 15 से 20 ट्रको का आना जाना  लगा रहता है

अब जरा सोचिए सिंगल रोड़ पर रोज 20 ट्रेके चलेंगी तो रोड का क्या हाल होगा 
अगर उस रोड पर ट्रक के सामने टू व्हीलर आ जाए तो मजाल हैं कि टू व्हीलर साइड से निकल जाए
मजबूरन टू व्हीलर को मोड़कर पिछे जाना पड़ता हैं
ट्रेको के चलते किसी दिन भारी दुर्घटनाएं हो सकती हैं,

 इससे पहले शासन प्रशासन इसको गंभीरत से संज्ञान में ले