गांव में चल रहे चकबंदी के कार्य को लेकर दूसरी मीटिंग हुई संपन्न

गांव में चल रहे चकबंदी के कार्य को लेकर दूसरी मीटिंग हुई संपन्न

गांव में चल रहे चकबंदी के कार्य को लेकर दूसरी मीटिंग हुई संपन्न

उत्तर प्रदेश जिला जौनपुर, ब्लॉक धर्मापुर के ग्राम सरैया में चल रहे चकबंदी का कार्य को लेकर दिनांक 31.01.2023 समय करीब दोपहर 11:00  को पहली मीटिंग बैठाई की गई थी जिसमें बताया गया था की, धारा 10 का प्रकाशन हो चुका है दूसरी मीटिंग दिनांक 14.02.2023 समय करीब दोपहर 11:00  को ग्राम पंचायत भवन पर खुली बैठक हुई, जिसमें चक निर्माण के लिए सेक्टर निर्माण व रुक बंदी का कार्य के बारे में बताया गया तथा सेक्टर निर्माण का कार्य को समझाया गया और उसका प्रकाशन हो गया| गॉंव में कुल 20 सेक्टर बनाये गए, जिसमें राजेश सुमन सहायक चकबंदी अधिकारी किरतापुर हल्का लेखपाल धर्मेंद्र सिंह और ग्राम प्रधान अध्यक्ष कैलाश नाथ और सदस्य अभिषेक राय कन्हैयालाल श्रीमती फूला देवी माधुरी राय इंद्रावती चंद्रकला और वहां के चुनिंदा ग्राम वासियों से यह सहमति प्राप्त हुआ कि ग्राम पंचायत में कटौती कर 4 प्रतिशत कि कटौती पर सभी लोगों की सहमति बनी|