ग्राम वासियों के निगरानी में चकबंदी की मीटिंग हुई संपन्न

ग्राम वासियों के निगरानी में चकबंदी की मीटिंग हुई संपन्न

ग्राम वासियों के निगरानी में चकबंदी की मीटिंग हुई संपन्न

उत्तर प्रदेश जिला जौनपुर ब्लॉक धर्मापुर ग्राम सरैया में ग्राम वासियों के निगरानी में चकबंदी की मीटिंग दिनांक 31.01.2023 समय करीब दोपहर 11:00  हुई संपन्न जिसमें ग्राम वासियों को बताया गया कि जोत चकबंदी आकार पत्र 11 पुनरीक्षित वार्षिक रजिस्टर तैयार हो चुका है जिसका प्रकाशन धारा 10 के अंतर्गत होना है जिसमें ग्राम पंचायत के सदस्य गण अभिषेक राय कन्हैयालाल श्रीमती फूला देवी माधुरी राय इंद्रावती देवी चंद्रकला तथा ग्राम प्रधान चकबंदी अध्यक्ष कैलाश नाथ और हल्का लेखपाल धर्मेंद्र सिंह तथा अन्य ग्राम वासियों के निगरानी में मीटिंग संपन्न हुआ तथा आज बताया गया की अब से सरैया की खतौनी की नकल हल्का लेखपाल द्वारा लिखित प्रतिलिपि प्राप्त कर सकते हैं|