जौनपुर/ डीएम मनीष कुमार वर्मा जी का बहुत-बहुत धन्यवाद, मामला को तत्काल संज्ञान में लिया
जौनपुर/ डीएम मनीष कुमार वर्मा जी का बहुत-बहुत धन्यवाद, मामला को तत्काल संज्ञान में लिया ।
जौनपुर, जी हां बता दे आपको धर्मापुर बहोराकपुरा मे सिंगल रोड पर ट्रकों का आवागमन तेज हो गया था जिससे बहोराकपुरा गांव वालों को आने जाने में और टू व्हीलर व फोर व्हीलर को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था, साथ ही साथ ट्रकों के अधिक चलने से गांव के सिंगल रोड की दशा बिगड़ने लगी थी कहीं-कहीं तो ओवर लोड ट्रक चलने से सड़क टूट गई थी |
बता दे आपको इतना पतला रोड है कि सामने कोई फोर व्हीलर आ जाए तो मजाल है टू व्हीलर साइड से लेकर निकल जाए मजबूरन टू व्हीलर को अपनी गाड़ी पीछे की तरफ मोड़ना पड़ता था लेकिन उसी सिंगल रोड पर ट्रको का आवागमन तेज हो गया था तो जरा सोचिए जब फोर व्हीलर से टू व्हीलर पास नहीं होती है तो ट्रको से टू व्हीलर कैसे निजात पाएं
1 दिन तो ओवर ट्रक गिट्टी लादकर जा ही रही थी अचानक गिट्टी सहित ट्रक आलू के खेत में पलट गई
इसी घटना को लेकर विजय प्रताप टाइम्स ने अपने अखबार में विस्तार से प्रकाशित किया था
उसके बाद यह खबर जौनपुर डीएम साहब मनीष कुमार वर्मा जी के जैसे ही संज्ञान में आई तो,
1 दिन बाद फोर्स लग गई और ओवरलोड ट्रकों का आना जाना रोक दिया गया जिससे उस गांव वालों को और टू व्हीलर फोर व्हीलर वालों ने राहत की सांस ली
विजय प्रताप टाइम्स (प्रिंट मीडिया)जौनपुर डीएम मनीष कुमार वर्मा जी को तहे दिल से धन्यवाद देता है
