गैस पाइपलाइन गड्ढे में गिरने से युवती की मौत..

गैस पाइपलाइन गड्ढे में गिरने से युवती की मौत..

गैस पाइपलाइन गड्ढे में गिरने से युवती की मौत..

सुनील कुमार यादव....

चंदवक जौनपुर...

प्राप्त समाचार के अनुसार चंदवक थाना क्षेत्र के बढी़ मढ़ी गांव के पास नहर के किनारे गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए खोद कर छोड़े गए गड्ढे में गिरने से एक युवती की मौत हो गई वह एक को किसी तरह बचा लिया गया। मढी़ गांव निवासी, अर्चना व आंचल पुत्री राजेंद्र विश्वकर्मा, जो कि बाबा कामदेव इंटर कॉलेज की छात्रा थी। आज सुबह दोनों बहने अपने खेत पर जा रही थी की नहर के किनारे गैस शिविर पाइपलाइन गड्ढे खोदकर छोड़े गए गड्ढे में अचानक पैर फिसलने से आंचल गड्ढे में गिर कर डूबने लगी उसे बचाने के लिए अर्चना ने काफी प्रयास किया प्रयास के दौरान यह भी उस गड्ढे में जाकर गिर गई गिर कर डूबने लगी संजोग था गांव के ही राजेंद्र कुमार ने अर्चना को तो बचा लिया परंतु आंचल की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।