चुनाव 2022: 48 जिलों में आरक्षण की लिस्ट जारी

चुनाव 2022: 48 जिलों में आरक्षण की लिस्ट जारी

चुनाव 2022: 48 जिलों में आरक्षण की लिस्ट जारी

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। गुरुवार देर शाम पार्षद पद पर आरक्षण की लिस्ट जारी कर दी गई। राज्य के 48 जिलों के वार्ड की रिजर्वेशन लिस्ट जारी हुई है। मेयर और चेयरमैन पद के लिए आरक्षण सूची भी जल्द जारी की जाएगी। हालांकि निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद चुनाव की तारीखें जारी की जाएंगी।

इन जिलों की सूची जारी
राज्य में निकाय चुनाव के लिए पार्षद पर आरक्षण की 48 जिली की सूची जारी हुई है। अमेठी, अमरोहा, अलीगढ़, अयोध्या, एटा, उन्नाव, कानपुर देहात, औरैया, कुशीनगर, कासगंज, गाजियाबाद, कौशाम्बी, गोण्डा, गाजीपुर, चन्दौली, चित्रकूट, गौतमबुद्धनगर, जौनपुर, जालौन, पीलीभीत, देवरिया, फिरोजाबाद, प्रतापगढ़, बदायूं, बलरामपुर, बरेली, बस्ती, बांदा, बहराइच, बागपत, बाराबंकी, महाराजगंज, भदोहीं, महोबा, लखनऊ, लखीमपुरखीरी, रायबरेली, वाराणसी, संभल, सिद्धार्थनगर, हमीरपुर, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, हापुड़ और हाथरस जिलों की लिस्ट जारी कर दी गई है।