धर्मापुर ब्लाक में जमकर हंगामा , क्षेत्र पंचायत की बैठक स्थगित
धर्मापुर ब्लाक में जमकर हंगामा , क्षेत्र पंचायत की बैठक स्थगित
रिपोर्ट, Vijay pratap times
क्षेत्र पंचायत धर्मापुर की बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा प्रमुख एवं बी डी ओ द्वारा मनमाने ढंग से अपने ही विचारों द्वारा सबकुछ कार्य करने को लेकर सदस्यों के प्रस्ताव को न लेते हुए कार्य करने के कारण सदस्यों द्वारा बैठक के बहिष्कार करने के उपरांत बैठक को बी डी ओ धर्मापुर द्वारा सदस्यों के साथ अमाननीय तरीके से पेश आना तथा तथा बैठक का संचालन एडीओ कोऑपरेटिव धर्मापुर ब्रह्म जीत सिंह द्वारा किया जा रहा था सदस्यों ने कहा की पहले समस्याओं का निदान करके इस बैठक को सफल किया जाए इस दौरान एडीओ पंचायत द्वारा सदस्यों से उनके मर्यादाओं का उल्लंघन किया गया एडीओ पंचायत महोदय को अपने को प्रमुख मानते हुए सदस्यों की बातों को कहीं भी गंभीरता से नहीं लिया कहा कि आप लोग बैठक में रहना चाहो तो रहो नहीं जाओ हम अपनी कार्रवाई पूर्ण करके ही मानेंगे इसी बात से नाराज होकर सम्मानित क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा मीटिंग को बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा क्षेत्र पंचायत सदस्यों से बात करने पर पता चला कि यहां ब्लॉक पर क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष महोदय एवं बी डी ओ
(सचिव ) महोदय द्वारा कार्य संचालन हेतु जो भी समितियां बनाई गई हैं वह सभी एससी और बी सी सदस्य द्वारा बनाई गई है पूरी समिति में एक भी सामान्य व्यक्ति को नहीं रखा गया है इसी बात पर लेकर सदस्यों ने पहले कहा कि समिति के सभी गठन सही किया जाए एक बात और खुलकर सामने आई कि एक ही व्यक्ति हर समितियों में बार-बार सदस्य बनाया गया है जो कि शासन की मंशा के अनुरूप नहीं है कारण कि दुबारा व्यक्ति वही सदस्य हो सकता है जहां के सदस्यों की संख्या कम हो इसलिए उसे पुनः सदस्य बनाया जाता है मगर इस विकासखंड में एडीओ कोआपरेटिव एवं बी डी ओ धर्मापुर एवं प्रमुख महोदय द्वारा सारे नियम कानून शासन को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है एवं सदस्यों ने कहा कि इस तरह मनमानी कार्य होगा तो हम लोग अब बैठक में उपस्थित नहीं होंगे जब तक किसी उच्च अधिकारी द्वारा हम लोगों को बातों को संज्ञान में लेकर जो कार्य हुए हैं उनका भौतिक सत्यापन एवं गठित समितियों का सत्यापन नहीं हो जाता हम लोग अगली कार्रवाई में भाग नहीं लेंगे
