धर्मापुर भूलेमऊ/ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूम धाम से
धर्मापूर भूलेमऊ/ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूम धाम से
छोटे व बड़े क्षेत्रों मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी कि मूर्ति रखने की तैयारी एक दिन पहले से ही जोरों से चल रही थी भगवान श्रीकृष्ण
जी की मूर्ति और माँ राधा की मूर्ति अपने अपने घरों में और मंदिरों में पूरे विधि-विधान से पूजा की जिस दौरान लोगों ने भगवान श्रीकृष्ण और राधा जी को फुल,अक्षत,जल फल और मिठाइयाँ आदि का भोग लगाया छोटे से लेकर बड़े मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी संख्या मे भीड़ देखने को मिला| साथ ही साथ कुछ स्थानों पर भजन कीर्तन और श्री कृष्ण लीला का आयोजन कर लोगों को श्री कृष्ण के जन्मदिन के बारे मे जागरूक भी किया और श्री कृष्ण के जन्म के समय होने वाले घटनाओ को भी लोगों के सामने कला के माध्यम से दर्शाया गया |
इसी कड़ी में धर्मापुर भूलेमऊ मे (सुनील मौर्य) के घर पर श्री कृष्ण और राधा जी की मूर्ति रख कर बड़े धूम धाम से पूजा अर्चना किया गया जिस दौरान भक्तों का भारी कतार लगा रहा | महिलाए और पुरुष रात 12 बजे तक बड़े धूम धाम से श्री कृष्ण जी के जन्म पर खूब डांस किया |
धर्मापूर ग्राम भूलेमऊ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गूँज उठा
और ए सारी व्यवस्थाएँ न्यु पूजा लाइटस जौनपुर के तरफ से किया गया था
जिस मौके पर उपस्थित ,अंकज, राहुल, गोलू, अभिषेक, सचिन, लालू, मनोज,व्योमकेश मौर्य आदि लोग रहे..
