जफराबाद विधायक डा. हरेंद्र प्रताप सिंह ने इंटरलाकिंग रास्ते का बेहतरीन तोहफा मालती देवी शिक्षण संस्थान को दिया

जफराबाद विधायक डा. हरेंद्र प्रताप सिंह ने इंटरलाकिंग रास्ते का बेहतरीन तोहफा मालती देवी शिक्षण संस्थान को दिया

जफराबाद विधायक डा. हरेंद्र प्रताप सिंह ने इंटरलाकिंग रास्ते का बेहतरीन तोहफा मालती देवी शिक्षण संस्थान को दिया

जौनपुर के धर्मापुर सरैया मोढ मालती देवी शिक्षण संस्थान  प्रांगण में SSST के सौजन्य से आयोजित हुआ एनुअल फंक्शन जिसका सिर्फ एक ही मकसद है कि गरीब तबके से आने वाले किसी भी विद्यार्थी को धन के आभाव में शिक्षा प्राप्ति के दौरान किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े इस मिशन को पिछले कुछ वर्षों से SSST के डायरेक्टर उमेश कुमार यादव लगातार करते आ रहे हैं जो कि एक सराहनीय कदम है। बच्चों के इस वार्षिकउत्सव में पूर्व विधायक जफराबाद डा.हरेंद्र प्रताप सिंह और क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा बेतौर मुख्य अतिथि नजर आए साथ ही साथ धर्मापुर मण्डल के कई और भी चर्चित चेहरे नजर आए विजय प्रताप टाइम्स के प्रधान सम्पादक अजय प्रताप पाल, मंडलअध्यक्ष धर्मापुर  राधेश्याम विश्वकर्मा, उमेश सिंह, सर्वेश सिंह, आंसू सिंह आदि उपस्थित रहे,इन समर्थकों को लेकर पूर्व विधायक जफराबाद डा. हरेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य मंत्री त्वरित निधि से एक इंटरलाकिंग रास्ते का बेहतरीन तोहफा मालती देवी शिक्षण संस्थान को दिया था जिसका शिलान्यास भी उन्होंने अपने करकमलों से किया | मौके पर मालती देवी शिक्षा संस्थान के मैनेजर N.K प्रजापति प्रधानाध्यापक रामकेश  प्रजापति. SSST के डायरेक्टर डॉ. उमेश यादव. कनैहा लाल. संजय मौर्या. प्रमोद यादव सुबाष प्रजापति व बबिता यादव. सकुन्तला. करिश्मा. नेहा. श्वाती. आदि अध्यापक्गड़ उपस्थित रहे