दो बाइक कि टक्कर एक कि मौत
दो बाइक कि टक्कर एक कि मौत
प्रयागराज, करछना थाना क्षेत्र पूरा घिशन चौराहे पर दो बाइक की भिड़ंत जिसमें से एक की मौत दर पर हुआ दूसरे व्यक्ति को सीएससी करछना में भर्ती कराया गया हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया मौके पर करछना थाना प्रभारी अपने हमराही के साथ लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया मरने वाले व्यक्ति की पहचान मेजा क्षेत्र का बताया जा रहा है किसी काम से गौहनिया के लिए गया था वापस घर के लिए आ रहे थे दोनों साथी सामने से आ रही बाइक सामने से जोर दार टकर लगने से एक की मौत हो गयी
