चंदौली. बेची जा रही सरकारी किताबे

चंदौली. बेची जा रही सरकारी किताबे

चंदौली. बेची जा रही सरकारी किताबे

बेसिक शिक्षा विभाग के तरह तरह के कारनामे
एसडीएम ने वाहन चालक को पकड़ लिया
किताबें  धानापुर ब्लाक संसाधन पर भेजी गईं थीं

चंदौली जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के तरह तरह के कारनामे देखने को अक्सर मिला करते हैं। कभी स्कूल में कोई गोलमाल पकड़ा जाता है, तो कभी विभाग के कार्यालयों में। चंदौली जनपद में ताजा मामला अबकी बार एक कबाड़ी की दुकान पर देखने के बाद खुला है, जिसको देखने के बाद पता चला है कि नए शैक्षणिक सत्र के लिए बच्चों को बांटी जाने वाली किताबों को कबाड़ी की दुकान पर बेंचा जा रहा है। यह खुलासा कहीं और नहीं बल्कि विकास भवन के सामने एक कबाड़ी की दुकान पर हुआ है। इसे एसडीएम ने अपने आंखों से देखने के बाद पकड़ा है।
कहा जा रहा है कि पास से गुजर रहे उपजिलाधिकारी ने जब पूछताछ शुरू की है तो सारे मामले का खुलासा हो गया है। पता चला है कि यह किताबें धानापुर ब्लाक से कबाड़ी की दुकान तक पहुंची हैं। फिलहाल इस मामले में एसडीएम ने कार्यवाही करते हुए वाहन चालक को पकड़ लिया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भी दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही है। 
बताया जा रहा है कि नए शिक्षा सत्र के लिए मुख्यालय से पुस्तकें ब्लॉक संसाधन केंद्रों को भेजी जा रही हैं। ठेकेदार वाहनों में किताबें लेकर ब्लाक संसाधन केन्द्रों तक जा रहे हैं।