चिकित्साधिकारी बनने पर डाॅ श्रृष्टि वर्मा का हुआ ननिहाल में भव्य स्वागत
चिकित्साधिकारी बनने पर डाॅ श्रृष्टि वर्मा का हुआ ननिहाल में भव्य स्वागत
सुजानगंज (जौनपुर)
स्थानीय क्षेत्र के बेलवार सुजानगंज में यू पी एस सी में चयन होने पर चिकित्सा अधिकारी बनकर पहली बार ननिहाल आई डाॅ श्रृष्टि वर्मा का भव्य स्वागत उनके ननिहाल में किया गया। विदित हो कि बेलवार निवासी श्रृष्टि वर्मा ने अपने प्रथम प्रयास में ही यू पी एस सी में चयनित होकर चिकित्सा अधिकारी पद पर चयनित हुई हैं। उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर में अतिरिक्त चिकित्साधिकारी के रूप में अपना कार्यभार संभालेगी. पहली बार जब अपने मामा श्याम जी पटेल के घर आई तो मामा के परिवार वालों , गांव के साथ साथ अन्य लोगों ने एयरपोर्ट पर पहुंच कर उनका भव्य स्वागत किया । उनको फूल मालाओं से लाद दिया ।उनके मामा श्याम जी ने बताया कि श्रृष्टि शुरू से ही कुशाग्र बुद्धि की छात्र थी । उनकी स्मरण शक्ति बहुत ही तेज थी । उसी का परिणाम है कि आज यू पी एस सी में चयनित होकर हम लोगों का नाम रोशन कर रहीं हैं।
