बिरीबारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हो रहा है मरीजों की जीवन के साथ खेलवाड़

बिरीबारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हो रहा है मरीजों की जीवन के साथ खेलवाड़

बिरीबारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हो रहा है मरीजों की जीवन के साथ खेलवाड़

चंदवक जौनपुर..

चंदवक थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरीबारी पर आएदिन मरीजों के जीवन के साथ किया जा रहा खेलवाड़ जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अस्पतालों को चुस्त दुरुस्त करने की दावा कर रही है वही मरीजों को सही ठंग से कही भी सरकारी अस्पतालों में इलाज उपचार नहीं हो पा रहा है ऐसा ही मामला चंदवक बाजार के वरिष्ठ ब्यापारी आनंद कुमार सेठ सुपुत्र कृष्ण कुमार की दवा के ही बी.एच. यू मे इलाज के दवा रिऐक्शन कर गई और उसकी मौत हो गई।ऐसा ही मामला चंदवक पत्रकार के भाइ के वाइफ के साथ हुआ इलाज के दौरान उसको दवा डेट इसपाइरी दवा दिया गया जो उसके साथ दुसरी बार घटना है मौके पर जब पत्रकार द्वारा डाक्टर गीता यादव को दिखाया गया तो उन्होंने कहा की आपकी दवा तो दवा खराब हो चुकी है तत्काल उस दवा को उसको पत्रकार के हाथ से छीन लिया गया तत्काल पत्रकार द्वारा सी.एम ओ। जौनपुर को बताया गया तो सी.एम ओ. द्वारा कार्यवाही करने बात कहा गया है ।मामला चंदवक थाना बिरीबारी का बताया गया हैं।