कमी किसकी है जरा एक नजर जौनपुर चंदवक के खलिया गांव के मुख्य मार्ग पर..

कमी किसकी है जरा एक नजर जौनपुर चंदवक के खलिया गांव के मुख्य मार्ग पर

कमी किसकी है जरा एक नजर जौनपुर चंदवक के खलिया गांव के मुख्य मार्ग पर..

चंदवक जौनपुर. डोभी क्षेत्र के खलिया गांव से लेकर बगेरवा पुरनपुर गांव गाजीपुर मुख्य मार्ग तक मोड़ तक बनी सड़क पर इतने गड़ढे हो गए हैं कि जिस पर राहगीरों को चलना हो गया हैं मुसकिल जान को जोखिम में डालकर आयदिन इस मार्ग पर चलने को हैं मजबूर जनप्रतिनिधि जिम्मेदार अधिकारी अपनी आखों पर पट्टी बांध बैठे हैं।

बारिश की दिनों में सडक़ पर जलभराव के चलते गडढों मे इतना पानी भर जाता है कि राहगिरों को काफी मुसकिलो का सामना करना पढ़ता है बरसात के पानी के वजह से सडक़ एवं गडढे दोनो एक बराबर हो गए।सडक़ से रोजाना करीब पंद्रह से दो हजार लोग प्रतिदिन चंदवक बाजार में अपनी जरूरत की सामान लेने के लिए आते हैं।

(विजय प्रताप टाइम्स)

चंदवक जौनपुर