भ्रष्ट व बेईमान कोटेदार द्वारा गरीबों से लिया जा रहा है मनमाने ढंग से पैसा। ..

भ्रष्ट व बेईमान कोटेदार द्वारा गरीबों से लिया जा रहा है मनमाने ढंग से पैसा।

भ्रष्ट व बेईमान कोटेदार द्वारा गरीबों से लिया जा रहा है मनमाने ढंग से पैसा। ..

चंदवक जौनपुर। जहां एक तरफ केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार गरीब एवं पात्र व्यक्तियों के लिए राशन की व्यवस्था हर महीने कर रही है वही चन्दवक के कोटेदार गरीब के राशन को कोटेदार डकार कर हजम कर रहे हैं कोटेदार की मनमानी से परेशान कार्ड धारकों में काफी आक्रोश है।
आए दिन कोटेदार द्वारा राशन वितरण में की जा रही है मनमानी,आए दिन कालाबाजारी की शिकायत काडधारको के द्वारा सुनने में को मिल रही है लेकिन आपूर्ति विभाग के अफसरो पर इस कोटेदार के मनमानी रवैये से जु तक नही रेंग रही है क्या यह क्या यह आपूर्ति विभाग के अफसरों की मिलीभगत से हो रहा है। ऐसे में विभाग के अफसर की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहा हैं।वही यह मामला चंदवक थाना क्षेत्र के सुदामा देवी कोटेदार की मनमानी से कार्ड धारकों में काफी आक्रोश व्याप्त है ।आए दिन कोटेदार से झड़प होती रहती है। और मनमानी ढंग से कार्ड धारकों से पैसा भी लिया जाता है गरीबों की एक से दो किलो राशन कम दिया जा रहा है राशन को भी कोटेदार हजम कर पचा ले जा  रहे हैं कोटेदार की मनमानी से कार्ड धारकों में काफी आक्रोश व्याप्त है।