राशन कार्ड धारकों के लिए नया अपडेट, अब तेल.चना की आपूर्ति पर होगा वितरण,

राशन कार्ड धारकों को नमक, तेल, चना की आपूर्ति पर होगा वितरण,

राशन कार्ड धारकों के लिए नया अपडेट, अब तेल.चना की आपूर्ति पर होगा वितरण,

जनपद जौनपुर

 जिला पूर्ति अधिकारी *संतोष विक्रम शाही* ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत आच्छादित अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी राशनकार्डों को माह-अप्रैल, के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न (गेहूँ एवं चावल) तथा आयोडाइज्ड नमक (1 किग्रा० प्रति कार्ड), दाल/साबुत चना (1 किग्रा० प्रति कार्ड), रिफाइण्ड ऑयल (1 लीटर प्रति कार्ड) का निःशुल्क वितरण 29 अप्रैल से प्रारम्भ होकर 12 मई तक सम्पन्न होना है। 

     अवगत कराना है कि जनपद में नैफेड से नमक की प्राप्ति शून्य है। जनपद में नमक, तेल व चना की आपूर्ति होने के उपरान्त वितरण कराने हेतु प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया जायेगा। उक्त तीनों सामाग्री प्राप्त होने पर खाद्यान्न के साथ निःशुल्क वितरण कराया जाना प्रस्तावित है। 

    जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि उचित दर दुकान पर तीनों सामाग्री उपलब्ध होने पर खाद्यान्न के साथ तत्काल वितरण कार्य प्रारम्भ करना सुनिश्चित करेंगे। सम्बन्धित विक्रेता, कार्डधारकों की जानकारी हेतु अपने दुकानों पर आवश्यक सूचना अवश्य चस्पा करेंगें।

और साथ ही समय से वितरण करवाएं।