रेलखंड पर नवनिर्मित दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य को रेल संरक्षा आयुक्त
रेलखंड पर नवनिर्मित दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य को रेल संरक्षा आयुक्त
जिला पत्रकार अर्जुन
दिनांक 02/02/2023 जौनपुर जं.-मुफ्तीगंज (उपूरे)15.79 किमी एवं जौनपुर जं.-मेहगावाँ (उरे 6.37 किमी.) कुल 22.16 किमी.रेलखंड पर नवनिर्मित दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य को रेल संरक्षा आयुक्त, श्री लतीफ़ खान द्वारा गहन निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के पश्चात,यात्री व मालगाड़ी परिचालन हेतु अधिकृत किया गया निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त ने ट्रैक एवं पुलों की संरक्षा, समपार फाटकों की कार्य प्रणाली तथा निर्माण से संबंधित दस्तावेजो पर चर्चा की। साथ ही उपस्थित संरक्षा कर्मियों से संवाद स्थापित करते हुए उनसे संरक्षित परिचालन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी ली।
