समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने पत्रकार को दी जबरजस्त फोन पर धमकी

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने पत्रकार को दी जबरजस्त फोन पर धमकी

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने पत्रकार को दी जबरजस्त फोन पर धमकी

जौनपुर/ मछली शहर 

भैया यूपी की सियासत भी कमाल की है जहां खुद ही मरीज और खुद ही हकीम और ना मन भरे तो खुद ही सलाहकार बनने में सियासी धुरंधरों ने बेमिसाल रिकॉर्ड कायम किया है 
बात हो रही है जिला जौनपुर एक बेखौफ दबंग भैया जी की जिन्होंने पत्रकारों को धमकाने में भी कोई गुरेज मामला जिले से एक माननीय के कुछ अनोखे अंदाज भरे बयान से जुड़ा है मोहतरमा विधायक जी सुबे के प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी की एक धारदार महिला विधायक हैं विपक्ष का तो काम वह बयान कर रही थी कि इसी बीच उनकी जुबान फिसल गई फिर क्या था प्रेस वार्ता के दौरान एक चर्चित महिला विधायक की उस बात को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर मीडिया कर्मियों ने वायरल किया जिसमें विधायक जी के समर्थक तिलमिला उठे। इस बयान को पत्रकारों ने क्यों चला दिया और इतना ही नहीं वह पत्रकार को देख लेने की भी धमकी देने लगे ।वह शख्स कौन है जो पत्रकार को धमकी भरे अंदाज में मुकदमा कराने की बात कर रहा है सुन लीजिए अज्ञात शख्स की दबंगई जो खुद को विधायक जी का करीबी बता रहा है क्या किसी माननीय का कोई भी बयान रजिस्टर्ड संस्था के माध्यम से दिखाना या सुनाना जुल्म है? क्या लोकतंत्र के चतुर्थ पायदान पर खड़े इस देश में अपनी स्वतंत्रता को खो चुके हैं? किसी भी घटनाक्रम को आम जनमानस तक पहुंचाना इतना बड़ा गुनाह है कि कोई भी जो व्यक्ति पत्रकारों को फोन पर जमकर धमकाये ?