हाई मास्क लाइट लगने से बढ़ा, गरियांव बाजार की शोभा

हाई मास्क लाइट लगने से बढ़ा, गरियांव बाजार की शोभा

हाई मास्क लाइट लगने से बढ़ा, गरियांव बाजार की शोभा

जौनपुर / मछलीशहर 

 गरियांव बाजार में जल्द ही बनकर तैयार हुआ हाई मास्क लाइट पूरे बाज़ार और आसपास के गाँव में प्रकाशित कर रहा है, यह मास्क लाइट जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता सिंह और जिलाध्यक्ष श्रीमती श्री कला के द्वारा प्रत्येक क्षेत्र और गाँव में लगाया जा रहा है, श्रीमती अनीता सिंह द्वारा नीभापुर, नडा़र और गरियांव बाजार में  हाई मास्क लाइट लगवाया गया! इस सराहनीय कार्य को लेकर जनता खुश है तथा अनीता सिंह के छोटे अनुज राजन सिंह का कहना है कि यदि बुढन्सापुर ग्राम प्रधान जमीन चिन्हित करके बता दे 12 सीटर शौचालय एक बाजार में बनवायेंगे, जिससे दूर दराज़ से आये क्षेत्र वासियों को कोई दिक्कत नहीं होगी! इस शौचालय में महिला और पुरुष की अलग अलग 6 सीटें होगी! फिलहाल हाई मास्क लाइट से राहगीरों, दुकानदारों और क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है! जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा है कि आगे ऐसे ही विकास कार्य करते हुए क्षेत्र वासियों को विकास से जोड़ने का कार्य करते रहे!