गांव थलोई भिखारीपुर कला में बिजली आपूर्ति चार दिन से ठप्प

गांव थलोई भिखारीपुर कला में बिजली आपूर्ति चार दिन से ठप्प

गांव थलोई भिखारीपुर कला में बिजली आपूर्ति चार दिन से ठप्प

जौनपुर जिले तहसील मछली शहर गांव थलोई भिखारीपुर कला में चार दिन से अंधेरा छाया हुआ है।बार बार कनेक्शन जोड़ने के लिए कहने पर बोलते है हां जोड़ दूगा। लेकिन जोड़ने को तैयार नहीं है।ऐसे काम चोर रिश्वतखोर ठेकेदार को तत्काल निलंबित कर ठीकेदारी समाप्त करने की मांग ग्राम वासियों द्वारा की जा रही है। आखिर क्यों नजर अंदाज किया जा रहा है। ठंडी के मौसम मे अंधेरा और सिंचाई की आवश्यकता को देखते हुए भी सुचारू रूप से कार्य नहीं किया जा रहा है, आखिर क्यों। क्या इनको मनमानी तरीके से पैसा चाहिए। क्यों नहीं जुड़ पा रहा बिजली कनेक्शन।जे ई मछली शहर ज़बाब दे ऐसा ग्राम वासियों द्वारा गुहार लगाई है।ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदार के मनमानी पर रोक लगाई जाए।