मुगरा बादशाहपुर विकास खंड में स्वच्छता अभियान को तार तार होते रोज देख रहे हैं अधिकारी

मुगरा बादशाहपुर विकास खंड में स्वच्छता अभियान को तार तार होते रोज देख रहे हैं अधिकारी

मुगरा बादशाहपुर विकास खंड में स्वच्छता अभियान को तार तार होते रोज देख रहे हैं अधिकारी

जौनपुर जिले का विकास खंड मुंगरा बादशाहपुर तहसील मछलीशहर के अन्तर्गत मुख्य विकास खंड में शर्म से पानी पानी होने वाला अटल पार्क का दृश्य है, जबकि प्रतिदिन इसी विकास खंड में सभी अधिकारी आ रहे हैं और जा रहे हैं! अटल पार्क में पानी भरा है हैंड मार्का से लगी मोटर की पाइप फटी होने के कारण जलजमाव है! जबकि आवासीय अधिकारी के बच्चे भी इसी पार्क में घूमने टहलने आतें रहते हैं, फिर भी साफ सफाई देखने को नहीं मिल रहा है! प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी स्वच्छ भारत का मिशन यहाँ के विकास खंड में केवल कागजों पर होता है ऐसा लग रहा है! हमारे संवाददाता इसके पहले 14 जनवरी को 2023 को यहाँ का दौरा किया तो तब भी यही स्थिति बनीं हुई थी! उस समय वहाँ पर मौजूद कम्प्यूटर आपरेटर मंगेश जी से बात किया गया तो उन्होंने कहा जैसा आप देखोगे वैसा दिखेगा! अब आप लोग ध्यान से देखें झूला है उसके आसपास पानी है पानी जमा होने के कारण कवक (काई) जमी हुई है! पर क्या कहें अधिकारी हैं इनके लिए कोई फर्क नहीं पड़ता है! इस सन्दर्भ में अटल पार्क में कार्यरत माली से जब बात की गयी तो उन्होंने कहा अधिकारियों के संज्ञान में है, हम क्या कर सकते  हैं हमारी सैलरी तो खुद समय पर नहीं आती है न साफ सफाई के उपकरण है|