गांव कि जनता त्रस्त, भ्रष्ट प्रधान पति मस्त
गांव कि जनता त्रस्त, भ्रष्ट प्रधान पति मस्त
गांव कि जनता त्रस्त, भ्रष्ट प्रधान पति मस्त
बता दे आपको , यह मामला ग्राम मिर्जापुर थाना व तहसील मछली शहर जिला जौनपुर का है जहां दबंग ग्राम प्रधान पति रामजी पटेल अपनी गुंडागर्दी गरीब व लाचार परिवार पर खूब बिखेर रहा है
पीड़ित लालता प्रसाद के आराजी नंबर 301 व 302 में से जबरन रास्ता निकाला जा रहा है जबकि पीड़ित का कहना है कि नक्शे में कोई भी रास्ता नहीं है
जबकि पीड़ित परिवार ने मछली शहर उप जिला अधिकारी को दिनांक 13/ 4/ 2022 व क्षेत्राधिकारी मछली शहर को 23/08 /2022 को प्रार्थना पत्र दिया था
उस प्रार्थना पत्र पर किसी अधिकारी ने सज्ञान में नहीं लिया और ना हीं कोई कार्रवाई की गई !
बेखौफ हौसला बुलंद प्रधान पति अपने कुछ दबंगों के साथ पीड़ित परिवार को बेरहमी से खेत में दौड़ा-दौड़ा कर लाठी डंडे से मारा पिता जिसमें से 6 लोग घायल हो गए
उसी गांव के कुछ महिलाओं ने भ्रष्ट प्रधान पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह एक तरह से फर्जी डॉक्टर भी है
पैसे के खातिर किसी भी बीमारी का इलाज कर देता और कितने का तो जान भी ले चुका है
