पल भर में बच्चों के सर से हट गई मां की छाया
पल भर में बच्चों के सर से हट गई मां की छाया
ब्यूरो, महावीर सिंह
प्रयागराज/ ट्रक की टक्कर से महिला की कुचलकर दर्दनाक मौत महिला का भाई गंभीर रूप से जख्मी
सूचना मिलने के बाऊजुद भी घूरपुर पुलिस घंटो बाद घटना स्थल पर पहुची| पुलिस और परिजनों से होती रही नोक झोक तीन घन्टे बाद खुला चक्का जाम| प्रयागराज जनपद के घूरपुर थाना क्षेत्र के लहसहिया गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि शांति देवी पत्नी विजय राज पाल निवासी ग्राम सभा बारी बजहिया पाल बस्ती ।की है । शांति देवी अपने बाबा के अंतिम संस्कार में अपने मायके रैपुरा जारी गई हुई थी। वहां से वापस अपने ससुराल बारी बजहिया अपने मौसेरे भाई छोटू पाल बगबना के साथ जा रही थी। लेकिन जैसे ही गौहनिया से कुछ दूर लहसहिया गांव के पास पहुंची थी कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक यूपी 70 बी टी 19 53 ने जोरदार टक्कर मार दी! जिससे महिला ट्रक के नीचे गिर पड़ी और ट्रक रौंदते हुए निकल गई !जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ परिजन भी पहुंचे जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। कर्मा चौकी व गौहनिया चौकी पुलिस के द्वारा शव को पीएम के लिए भेजने को कहा जा रहा था! लेकिन परिजनों ने शव को घटनास्थल से उठाने नहीं दिया । और चक्का जाम कर दिया। घण्टो देर बाद घटना स्थल पर घूरपुर थाना प्रभारी अश्वनी सिंह पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन परिजनों ने एक भी नहीं सुनी और अपनी मांग पर अड़े रहे जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो वाहन चालक की और मृतक परिवार के बच्चों की देखरेख व सहायता के लिए मुवावजा की मांग पर लगभग 3 घण्टे तक चक्का जाम लगा रहा। घूरपुर थाना प्रभारी की कोई भी बात नहीं मानी गयी। क्षेत्र के ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्य के कहने पर परिजनों ने माना और शव का पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। वहीं मृतक महिला शांति देवी के 3 बच्चे है। प्रांसी 9 वर्ष प्रियांशु 6 वर्ष व गौरी डेढ़ वर्ष की है। वहीं मृतक शांति देवी का मौसेरा भाई छोटू पाल पुत्र लाल बहादुर पाल निवासी ग्राम बगबना घूरपुर थाना को परिजनों द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों ने कहाँ की अगर घूरपुर पुलिस गिरफ्तारी व कार्यवाही करने में आनाकानी करती है। तो शव को पोस्टमार्टम के बाद रीवां राष्ट्रीय मार्ग पर रखकर चक्का जाम करेंगे।
