आकाश शुक्ला के प्रयास से पकड़ा गया मोबाइल चोर,चढ़ा पुलिस के हत्थे।

आकाश शुक्ला के प्रयास से पकड़ा गया मोबाइल चोर,चढ़ा पुलिस के हत्थे।

आकाश शुक्ला के प्रयास से पकड़ा गया मोबाइल चोर,चढ़ा पुलिस के हत्थे।

जौनपुर/ मछलीशहर, मामला भिखारीपुर कला चौराहे का है जहां तीन व्यक्ति जो मोबाइल चोरी करके मोटरसाइकिल द्वारा भाग रहे थे तभी सनातन धर्म प्रवर्तक पंडित आकाश शुक्ला के द्वारा फोन करके लोगों को अवगत कराया गया और सक्रिय संवाददाता कृष्ण कुमार तिवारी को सूचना दिया गया की तीन व्यक्ति जो मोबाइल छीन कर मोटरसाइकिल से भाग रहे हैं तभी लोगों द्वारा घेराबंदी करके चोरों को पकड़ लिया गया। पता चला कि तीनों व्यक्ति राजन पटेल पुत्र प्रमोद पटेल रंजीत पुत्र संजय चौहान व पंकज गुप्ता पुत्र सुरेश गुप्ता जो सुजानगंज के बगल गांव की निवासी पहले तो मुस्तफाबाद बाजार में एक साठ वर्ष वृद्ध आदमी को मारे फिर एक जाते हुए राहगीर कि मोबाइल छीनने का प्रयास किए तभी लोगों द्वारा पकड़ लिया गया, और तत्काल थाने मछली शहर को सूचित किया गया| एस. आई. मोहम्मद रिजवी व दीवान वेद प्रकाश यादव के कुशल गस्त व सक्रियता से मौके पर आ गए और मोबाइल चोरों को थाने मछली शहर ले गए। लोगों से पूछने पर पता चला कि एस.आई. मोहम्मद रिजवी व दीवान वेद प्रकाश यादव जैसे सशक्त सिपाही के कुशल नेतृत्व में अपराधियों व चोरों पर नकेल कस कर अपराध को रोका जा सकता है।