मछली शहर में एक और रैन बसेरा का हुआ शुभारंभ

मछली शहर में एक और रैन बसेरा का हुआ शुभारंभ

मछली शहर में एक और रैन बसेरा का हुआ शुभारंभ
मछली शहर में एक और रैन बसेरा का हुआ शुभारंभ

संवाददाता सूर्य प्रकाश मौर्य

मछलीशहर/जौनपुर आज नगर पंचायत मछली शहर के पूरा दोषी वार्ड के बरबसपुर मोहल्ले में सम्राट अशोक सेवा समिति के द्वारा बनाए गए रैन बसेरे का अधिशासी अधिकारी  मछली शहर श्री बृजकिशोर जी के  द्वारा फिता काट कर किया गया शुभारंभ और बताया गया कि इस रैन बसेरा में नगर के गरीब ,असहाय व निर्धन लोगों को शीतलहर व सर्द पछुआ हवाओं से कड़कड़ाती ठंड से बचाने केलिए  इस रैन बसेरे में जब तक ठंडी पड़ेगा तब तक रह सकते हैं और ऐसे सामाजिक कार्य सम्राट अशोक सेवा समिति द्वारा हर समय कुछ न कुछ सामाजिक कार्य करती रहती है और आसपास के रहने वाले सभी लोगों से सम्राट अशोक सेवा समिति की तरफ से आग्रह है किसी को  रहने में समस्या है वह यहां पर आकर रह सकता हैं।  अवसर पर समिति के समस्त पदाधिकारी गण व नगर के गणमान्य लोग उपस्थित थे। जिसमें अशोक मौर्य पूर्व सभासद, मेही लाल मौर्य, रामचंद्र, रामाशंकर ,शैलेंद्र रत्न मौर्य ,नवीन सिंह मौर्य ,अजीत मौर्य, धर्मेंद्र मौर्य, हिंद कुमार मौर्य ,मनीष कुमार मौर्य ,अमित कुमार मौर्य, प्रमोद मौर्य, विवेक मौर्य, निक्की मौर्य, प्रवीण कुमार मौर्य, अखिलेश कुमार मौर्य आदि लोग उपस्थित थे|